ओवरबिज निर्माण को ले रेलवे पर बढ़ रहा दबाव

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे वर्कशॉप से संलग्न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 07:49 PM (IST)
ओवरबिज निर्माण को ले रेलवे पर बढ़ रहा दबाव
ओवरबिज निर्माण को ले रेलवे पर बढ़ रहा दबाव

विजय शंकर वर्मा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे वर्कशॉप से संलग्न 12 नंबर गेट इलाके में ओवरब्रिज बनाने के लिए रेलवे प्रशासन पर ट्रेड यूनियनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। यहां कोई ओवरब्रिज न होने से लोगों को रेल ट्रैक पार कर आवागमन के लिए विवश होना पड़ रहा है। विशेषकर रेलवे क्रॉ¨सग का फाटक बंद रहने के दौरान भी लोग रेल ट्रैक पार कर आवागमन करते हैं।

हजारों की संख्या में रेल कर्मचारी भी रेलवे वर्कशॉप व वैगन शॉप में ड्यूटी पर आने-जाने के लिए 12 नंबर गेट इलाके का इस्तेमाल करते हैं। इस क्षेत्र से रोजाना दर्जनों की संख्या में उपनगरीय व लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों का भी आवागमन होता है। अक्सर ग्रीन सिग्नल के अभाव में ट्रेनें 12 नंबर गेट इलाके में रेलवे क्रॉ¨सग के बीच ही काफी देर तक खड़ी रहती है। इससे लोगों की परेशानियां और भी बढ़ जाती है, वहीं रेल कर्मियों को भी ड्यूटी आने-जाने में विलंब का सामना करना पड़ता है। 12 नंबर गेट इलाके में ओवरब्रिज बनाने की मांग पर विभिन्न रेल ट्रेड यूनियनों की ओर से लंबे अरसे से आवाज उठाई जा रही है। गत दिनों वर्कशॉप के दौरे पर दपू रेलवे जीएम पीएस मिश्रा को भी ज्ञापन देकर ट्रेड यूनियनों ने यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग फिर उठाई। मेंस कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार तथा एससीएसटी एसोसिएशन नेता बी. मंडल व हंसराज ने कहा कि 12 नंबर गेट इलाके में ओवरब्रिज न होने से विशेषकर रेल कर्मचारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जीएम को ज्ञापन देकर ओवरब्रिज बनाने की मांग हमलोगों ने फिर से उठाया है। इधर खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप तिवारी ने कहा कि समस्या को लेकर हमलोग विचार-विमर्श करेंगे। ओवरब्रिज बनाने हेतु सभी संभव प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी