डिजिटल राशन कार्ड के लिए उमड़े आवेदक

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में प्रथम चरण के तहत डि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:37 AM (IST)
डिजिटल राशन कार्ड के लिए उमड़े आवेदक
डिजिटल राशन कार्ड के लिए उमड़े आवेदक

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में प्रथम चरण के तहत डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा लेने के अंतिम दिन झपाटापुर स्थित नपा कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में आवेदक उमड़े। सुबह 9 बजे से ही आवेदन जमा देने हेतु आवेदकों की कतार लगनी शुरू हो गई थी।

नपा कार्यालय परिसर के अलावा झपाटापुर रोड पर भी लोग लंबी कतार में घंटो लोग खड़े रहे। लोगों की भारी भीड़ के कारण आवेदन जमा लेने में खाद्य आपूर्ति विभाग व नपा कार्यालय के कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रथम चरण में आवेदन जमा लेने का कार्य 9 सितंबर से शुरू किया गया था। करीब 15 हजा लोगों ने नए डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया है। वहीं करीब 20 हजार लोगों ने कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन जमा किया। अब द्वितीय चरण के तहत दोबारा आवेदन जमा लेने का कार्य पांच नवंबर से शुरू किया जाएगा। जो 30 नवंबर तक चलेगा। इधर जमा आवेदन की जांच पड़ताल का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। संदेह होने पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी सम्बंधित आवेदक के घर में भी जाकर आवेदन पत्र की जांच पड़ताल करेंगे। वार्ड-22 के सभासद मधु कामी ने कहा कि शिविर का आयोजन वार्ड स्तर पर आवेदन जमा लेने का कार्य शुरू करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता, लेकिन हमलोगों की मांग के बावजूद ऐसा नहीं किया गया। इधर खड़गपुर नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार ने कहा कि नपा कार्यालय में ही आवेदन जमा करने का नियम प्रशासन की ओर से बनाया गया था। द्वितीय चरण के तहत पांच से लेकर 30 नवंबर तक फिर से आवेदन जमा लिया जाएगा। लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी