जीआरपी के सिविक वॉ¨लटियर ने की यात्री की पिटाई, जख्मी

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:12 PM (IST)
जीआरपी के सिविक वॉ¨लटियर ने की यात्री की पिटाई, जख्मी
जीआरपी के सिविक वॉ¨लटियर ने की यात्री की पिटाई, जख्मी

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित राजकीय रेल पुलिस थाने में सिविक वॉ¨लटियर द्वारा यात्री को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। वाकये से रेल महकमे में हड़कंप मच गया।

पीड़ितों के मुताबिक शनिवार की दोपहर मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस से डेबरा के रहने वाले 10 यात्रियों को समूह खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर उतरा। ये सभी लोग किसी कार्य से मध्य प्रदेश गए थे। डेबरा जाने के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ने के क्रम में ही जीआरपी के एक सिविक वॉ¨लटियर ने शेख शाहजहां अली नामक यात्री से टिकट दिखाने को कहा। इस पर उसकी वॉ¨लटियर के साथ कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि विवाद से क्षुब्ध होकर वॉ¨लटियर ने उससे परिचय पत्र दिखाने को कहा। इससे बात और बढ़ गई। इस पर वॉ¨लटियर अली को खींचते हुए थाने ले गया। आरोप है कि वहां हाजत में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इससे अली बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके साथियों के शोर मचाने पर किसी तरह उसे बाहर निकाल कर पहले रेलवे और बाद में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। खड़गपुर जीआरपी थाना प्रभारी सुभाशीष बनिक ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायत की पड़ताल जारी है।

chat bot
आपका साथी