भगवान भरोसे है रेलनगरी का बस स्टैंड

देश में स्थित सभी बस स्टैंड का संचालन प्रशासन के किसी न किसी अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 06:41 AM (IST)
भगवान भरोसे है रेलनगरी का बस स्टैंड
भगवान भरोसे है रेलनगरी का बस स्टैंड

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

देश में स्थित सभी बस स्टैंड का संचालन प्रशासन के किसी न किसी अंग की ओर से किया जाता है, लेकिन पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर का एकमात्र केंद्रीय बस स्टैंड भगवान भरोसे है। रेलवे की जमीन पर स्थित इस बस स्टैंड का संचालन न तो रेलवे प्रशासन और न ही नागरिक प्रशासन की ओर से ही किया जा रहा है। इसकी वजह से कुछ दबंग किस्म के लोग यहां बसों से अवैध वसूली भी करने लगे हैं। राजनीति की छत्रछात्रा में यहां वसूली का धंधा जोरों से जारी है। केंद्रीय बस स्टैंड से रोजाना दर्जनों की संख्या में बसों का परिचालन किया जाता है। मेदिनीपुर, दीघा, कोलकाता, झाड़ग्राम, बेलपहाड़ी आदि रूटों की बसों का परिचालन खड़गपुर बस स्टैंड से होकर ही किया जाता है। रोजाना हजारों की संख्या में बस यात्री यहां आते हैं। बस स्टैंड व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पहले यहां स्थाई रूप से कुछ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन अब पुलिस की ड्यूटी भी यहां बंद है। बस स्टैंड के चारो ओर दर्जनों की संख्या में ठेला गुमटी लगाकर विभिन्न वस्तुओं का व्यापार करते हैं। इसके एवज में रेलवे की ओर से विक्रेताओं से शुल्क लिया जाता है, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा स्टैंड से परिचालित होने वाली बसों से अवैध वसूली को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है। बस स्टैंड परिसर में चोरी, छिनतई आदि छोटे-मोटे अपराध भी प्राय: होते रहते हैं। खड़गपुर रेल मंडलके वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने कहा कि बस स्टैंड की स्थिति को लेकर वे डीआरएम से बातचीत करेंगे। स्टैंड का संचालन कैसे किया जाए। इस विषय पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी