गड़वेत्ता थाना प्रभारी का तबादला

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेत्ता थाना प्रभारी का तबादला हो गया है। उनके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 08:29 PM (IST)
गड़वेत्ता थाना प्रभारी का तबादला
गड़वेत्ता थाना प्रभारी का तबादला

जासं, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़वेत्ता थाना प्रभारी का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर नए अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।

बता दें कि अब तक मदन मोहन राय गड़वेत्ता के थाना प्रभारी थे, लेकिन हाल में उनका तबादला जिला मुख्यालय मेदिनीपुर के गुमशुदा संधान प्रकोष्ठ में हो गया। लिहाजा महकमे की ओर से उनके स्थान पर देवाशीष दास के पदास्थापना की घोषणा की गई। शुक्रवार की शाम दास ने अपने नए कार्यस्थल पर जाकर पदभार ग्रहण कर लिया। इसे लेकर पुलिस महकमे में अटकलों का दौर शुरू हो गया। महकमे में इसे नियमित तबादला बताया जा रहा है। बता दें कि विगत वर्ष संसदीय चुनाव के बाद से ही पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू हो गया। थाना प्रभारी से लेकर उच्चाधिकारियों तक का कई बार तबादला हुआ। यद्यपि गड़वेत्ता के मामले को नियमित करार दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी