52 लोगों की हुई निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-5 अंतर्गत देवलपुर स्थित स्वय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:49 PM (IST)
52 लोगों की हुई निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा
52 लोगों की हुई निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-5 अंतर्गत देवलपुर स्थित स्वयंसेवी संस्था गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से सोमवार को निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। देवलपुर स्थित उर्दू प्राइमरी स्कूल में आयोजित शिविर के दौरान 52 लोगों के आंखों की निश्शुल्क जांच की गई। मेदिनीपुर से आए नेत्र चिकित्सक डॉ. एस. रहमान ने लोगों के आंखों की जांच की। इस मौके पर सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के डिवीजनल कमांडर असीम नाथ, गरीब नवाज फाउंडेशन के सचिव शेख मुश्ताक, सोहेल अहमद, मोहम्मद फैसल, शेख इकबाल, शेख अशफाक समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। संस्था के सचिव शेख मुश्ताक ने कहा कि इसके पहले भी संगठन की ओर से नेत्र जांच, स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर, वस्त्र वितरण आदि सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यों का आयोजन कई बार किया गया था। सोमवार को आयोजित नेत्र जांच के दौरान शल्य क्रिया के योग्य पाए गए रोगियों के आंखों की ऑपरेशन में भी संस्था की ओर से मदद प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी