बेलियाबेड़ा में वन विभाग ने बांटा मुआवजा

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में विगत शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:43 AM (IST)
बेलियाबेड़ा में वन विभाग ने बांटा मुआवजा
बेलियाबेड़ा में वन विभाग ने बांटा मुआवजा

जासं, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में विगत शनिवार को वन विभाग की ओर से अभियान चला कर पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया। इस क्रम में हाथियों के हमले में मृत दो जने के आश्रितों को चेक प्रदान किया गया। बता दें कि विगत 16 सितंबर को बेलियाबेड़ा के आगड़बनी में हाथियों ने कल्याणी घोष नामक महिला को मौत के घाट उतार दिया था। महिला किसी कार्य से घर से कुछ दूरी पर गई थी, लेकिन तभी हाथियों ने उसे अपनी सूंढ़ में लपेट कर जमीन पर दे मारा था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसी रोज हाथियों के झुंड ने बेलियाबेड़ा के राजबाड़ी में स्थानीय वृद्ध अरविद दंडपत को भी मार डाला था। जिला वन विभाग की ओर से शनिवार को दोनों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये के चेक सौंपे गए। हालांकि माना जा रहा है कि यह तत्परता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम मेदिनीपुर दौरे के चलते दिखाई गई है।

chat bot
आपका साथी