अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अ‌र्घ्य आज

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : 11 नवंबर से शुरू हुआ लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ के तीसरे दिन मंग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 07:08 PM (IST)
अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अ‌र्घ्य आज
अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अ‌र्घ्य आज

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : 11 नवंबर से शुरू हुआ लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ के तीसरे दिन मंगलवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अ‌र्घ्य प्रदान किया जाएगा। महाव्रत को लेकर सोमवार की शाम को खरना का पालन किया गया। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में भी हजारों व्रतियों ने पवित्रता पूर्वक पकाए गए रोटी व खीर का महाप्रसाद ग्रहण कर खरना का पालन किया।

खरने के साथ ही महाव्रत छठ को लेकर उत्साह और भी बढ़ गई है। मोहल्ले-मोहल्ले में केले की तने, पुष्प व विद्युत बल्ब के झालर से आकर्षक साज-सजावट किया गया है। छठ मैया की महिमा से संबंधित मधुर गीत बजाये जाने लगे हैं। सोमवार को खरीदा बाजार, गोल बाजार सहित अन्य बाजारों में फलों की खरीदारी हेतु लोग देर शाम तक जुटे रहे। फलों की भारी मांग को देखते हुए इसकी कीमतों में वृद्धि भी हुई है। गन्ना प्रति पीस 20-30 रुपये, केला घवद 250-400 रुपये, सेब 80-120 रुपये प्रति किलो, नारियल प्रति पीस 25-40 रुपये तक के भाव पर बिक रहे हैं। इससे पूर्व रविवार को पुलिस व नगरपालिका प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। खड़गपुर के एएसपी वाइ. रघुवंशी, एसडीपीओ राहुल दे, नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार, टाउन थाना प्रभारी ज्ञानदेव प्रसाद साव समेत अधिकारियों ने मंदिर तालाब के अलावा नीमपुरा स्थित तालाब में भी पहुंचे तथा तालाब घाटों का निरीक्षण किया। नपा प्रशासन की ओर से तालाबों की साफ-सफाई, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के लिए हेलोजिन लाइट लगाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह तालाब घाटों के पास सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करने का निर्णय लिया है। मंदिर तालाब की ओर जाने वाली सड़कों पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस कर्मियों के अलावा सिविक वॉ¨लटियर्स की तैनाती की जाएगी। नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार ने कहा कि मंदिर तालाब में साफ-सफाई के अलावा बेहतर प्रकाश की व्यवस्था की गई है, वहीं टाउन थाना प्रभारी ज्ञानदेव प्रसाद साव ने कहा पुलिस की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी