आखिरकार गोल बाजार को मिली पार्किंग

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-20 अंतर्गत गोल बाजार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 06:48 PM (IST)
आखिरकार गोल बाजार को मिली पार्किंग
आखिरकार गोल बाजार को मिली पार्किंग

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड-20 अंतर्गत गोल बाजार को आखिरकार एक पार्किंग प्लेस मिल ही गया। नए पार्किंग प्लेस से बाजार आने वाले ग्राहकों एवं व्यापारियों को अपनी वाहनों को खड़ी करने के लिए कुछ हद सहूलियत तो अवश्य मिलेगी। दुर्गेश्वरी मंदिर से संलग्न पार्किंग प्लेस का उद्घाटन रविवार को खड़गपुर नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप सरकार ने किया। इस मौके पर खड़गपुर यातायात पुलिस प्रभारी अखिलेश ¨सह, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलो सिन्हा, खड़गपुर पोटेटो एंड ओनियन मर्चेट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव जावेद अहमद खान, रामअवतार पटवारी, अनिल भंडारी, ¨टकू भौमिक समेत काफी तादाद में स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार ने कहा कि गोल बाजार में व्यापारियों व यहां आने वाले खरीदारों की सुविधा के लिए पार्किंग प्लेस का निर्माण किया गया है। गोल बाजार आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। लोगों को अपने वाहनों को दुकानों के समक्ष खड़ा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन के साथ बातचीत कर हमलोगों ने पार्किंग प्लेस का निर्माण किया है। इससे लोगों को सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मार्केट में बेहतर नागरिक सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नपा प्रशासन भी कार्य करेगा। ताकि किसी को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। बताते चलें कि रेलवे इलाके में अवस्थित शहर के सबसे बड़े और मुख्य मार्केट गोल बाजार में वस्त्र, फुटवियर, फर्नीचर आदि की उत्पादों से संबंधित लगभग 3500 दुकानें एवं 1500 हॉकर हैं। बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में शॉ¨पग के लिए लोग खड़गपुर टाउन के अलावा खड़गपुर ग्रामीण अंतर्गत सलुवा, गोपाली, कलाईकुंडा आदि इलाकों से आते हैं। कुछ दिनों में दुर्गापूजा का बाजार भी चालू हो जाएगा। उस दौरान बाजार में पैर रखने की जगह भी नहीं बचती है। ऐसे इस पार्किंग प्लेस के शुरू हो जाने से अवश्य लोगों को सहूलियत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी