चरम पर पहुंचा पंचायत चुनाव प्रचार

पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चुनाव प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 06:54 PM (IST)
चरम पर पहुंचा पंचायत चुनाव प्रचार
चरम पर पहुंचा पंचायत चुनाव प्रचार

जागरण न्यूज नेटवर्क, खड़गपुर : पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार अभियान काफी तेज कर दिया गया है। भाजपा की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन, नारायणगढ़ व केशियाड़ी सहित अन्य जगहों पर चुनाव प्रचार अभियान चलाया गया।

दांतन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य विजय बनर्जी ने टीएमसी पर आरोपों की बौछार की। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राज में शारधा, नारदा आदि घोटाले उजागर हुए हैं। घोटाले में टीएमसी के नेता शामिल हैं, लेकिन टीएमसी दोषी नेताओं को बचा रही है। गांवों में विकास के नाम पर केवल टीएमसी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है। इधर नारायणगढ़ में आयोजित सभा में जिला टीएमसी नेता सोमेन तिवारी व केशियाड़ी में आयोजित सभा में जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास समेत अन्य लोगों ने भाषण दिया। अपने वक्तव्य में नेताओं ने मतदाताओं के सामने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान कर बेहतर विकास कार्य के लिए लोगों से भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। दूसरी ओर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंडीपुर में टीएमसी की आयोजित सभा में सांसद दिव्येंदु अधिकारी मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने भाजपा पर समाज में विभेद करने का आरोप लगाते हुए लोगों से इस पार्टी से दूर रहने की अपील की। कांग्रेस की ओर से हल्दिया में आयोजित जनसभा में पार्टी के प्रभारी जिलाध्यक्ष पार्थ बटव्याल ने भाजपा व टीएमसी को अवसरवादी दल करार दिया। वहीं तमलुक के मानिकतला मोड़ पर भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा में दलीय जिलाध्यक्ष प्रदीप दास, पूर्व जिलाध्यक्ष मलय सिन्हा, मानस कर, असित दास आदि लोगों ने वक्तव्य रखा। अपने वक्तव्य में नेताओं ने टीएमसी पर ¨हसा फैलाने का आरोप लगाते हुए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।

chat bot
आपका साथी