बच्चों को बताए हाथ धोने के फायदे

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के क्रिश्चियन चर्च में मंगलवार को व्ल्ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:21 AM (IST)
बच्चों को बताए हाथ धोने के फायदे
बच्चों को बताए हाथ धोने के फायदे

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के क्रिश्चियन चर्च में मंगलवार को व्‌र्ल्ड हैंडवॉश डे पालित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में फादर राधेश्याम दास, समाजसेवी गणेश मन्ना आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि दुनिया की ज्यादातर बीमारियां कायदे से हाथ नहीं धोने के चलते होती हैं। हाथों में मौजूद रोगाणु खाने के जरिए पेट में चले जाते हैं। डायरिया समेत ऐसी कई बीमारियां लंबे समय तक मरीज को परेशान करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रकोप अधिक हैं, क्योंकि लोग हाथ धोने के मामले में घोर लापरवाही करते हैं। बेशक इसके पीछे आर्थिक समस्या और सुविधाओं का अभाव है। इससे बचने का कारगर उपाय खाने से पहले नियमपूर्वक हाथों को साफ करना है। दुनिया ने इसके महत्व को समझ कर ही व‌र्ल्ड हैंडवॉश डे का नियम बनाया। बच्चों को इस पर जरूर अमल करना चाहिए। जीवन भर इस नियम का पालन जरूरी है। जिससे वे हमेशा स्वस्थ व प्रसन्न रह सकें।

chat bot
आपका साथी