हर रक्तदाता है समाज का नायक : डॉ. नाजमी

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के साउथ साइड स्थित रेलवे मुख्य अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 06:48 PM (IST)
हर रक्तदाता है समाज का नायक :  डॉ. नाजमी
हर रक्तदाता है समाज का नायक : डॉ. नाजमी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के साउथ साइड स्थित रेलवे मुख्य अस्पताल के सभागार में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेलवे मेडिकल व हेल्थ विभाग की ओर से रेलवे मुख्य अस्पताल के 120वें स्थापना समारोह के क्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर खड़गपुर रेलवे मुख्य अस्पताल के उप मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. एस.ए नाजमी, रेलवे अधिकारी बी. प्रभाकर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डी.के नंद, आइएचआरसी के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं शिविर में खड़गपुर स्वैच्छिक रक्तदाता संघ के सदस्यों में विजन दत्ता, अ¨चत्य सिन्हा, कौशिक मंडल, सजीव मुखर्जी आदि सदस्य भी सक्रिय रहे। शिविर में रक्तदाताओं को स्मारक चिह्न भेंट किया गया। अपने वक्तव्य में डॉ. एस.ए नाजमी ने सभी रक्तदाताओं को समाज निर्माण का नायक बताया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोगों के कारण ही आज जिले में थैलेसेमिया से पीड़ित सैकड़ों लोगों को आसानी से रक्त मिल रहा है। उनके प्राणों की रक्षा हो रही है। इसलिए हर रक्तदाता वास्तविक रूप से समाज का नायक है। रक्तदान को लेकर आज लोगों में काफी जागरूकता भी देखी जा रही है। पहले लोगों को रक्त के लिए पेशेवर रक्तदाताओं पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। रक्त की जरूरत हमेशा बनी रहती है। इसलिए रक्तदान को और भी आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी