सबंग उपचुनाव के लिए जमीन पर उतरे सितारे

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के सबंग उपचुनाव को ले र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 06:21 PM (IST)
सबंग उपचुनाव के लिए जमीन पर उतरे सितारे
सबंग उपचुनाव के लिए जमीन पर उतरे सितारे

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के सबंग उपचुनाव को ले रविवार को तमाम सितारे राजनेता जमीन पर नजर आए। कहीं रोड शो तो कहीं नुक्कड़ सभाओं से क्षेत्र का माहौल ही बदला-बदला सा नजर आया। पूर्व विधायक के इस्तीफे से रिक्त हुई इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के लिहाज से यह अंतिम रविवार था। लिहाजा तमाम दलों ने चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी को जोर लगा दिया। शोर-शराबे से दूर केवल माकपा प्रत्याशी रीता जाना मंडल ने पूर्व मेदिनीपुर माकपा जिला समिति के सचिव तापस सिन्हा के साथ व समर्थकों के साथ भेमुआ व नारायणबाड़ समेत अन्यान्य अंचलों में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। वहीं टीएमसी उम्मीदवार गीता रानी भुइयां के लिए राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी व जल संपदा मंत्री डॉ. सोमेन महापात्रा ने जलचक और बलपाई समेत क्षेत्र के कुल पांच स्थानों पर चुनावी सभाएं की। इस दौरान टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने सबंग से टीएमसी उम्मीदवार को निर्वाचित कर विकास की धारा अनवरत कायम रखने की अपील की। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इंदिरा बाजार और रुईनाम समेत अन्यान्य क्षेत्रों में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ संगठन के पांच विधायक भी रहे। अपने संबोधन में चौधरी ने उम्मीद जताई कि सबंग की जनता का आर्शीवाद कांग्रेस को पूर्व की तरह मिलता रहेगा। उन्होंने लोगों से निजी स्वार्थों के चलते दल बदल करने वालों को सबक सिखाने की अपील भी की।

दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार अंतरा भट्टाचार्य के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने समूचे क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने स्थानीय जनता से परिवर्तन की अपील करते हुए कहा कि सबंग से भाजपा विधायक रहने से केंद्र की मदद से क्षेत्र का और भी विकास संभव हो सकेगा। इस दौरान खुनखुनिया हाइ स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व वरिष्ठ टीएमसी नेता सह पूर्व आइएएस अधिकारी दीपक घोष भी भाजपा में शामिल हुए। दलीय नेताओं ने पार्टी का झंडा थमाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने की वजह बताते हुए पार्टी व नेत्री ममता बनर्जी के संबंध में लिखित विवादित किताब का हवाला दिया। प्रत्याशी पूरे दिन चुनाव प्रचार की गहमागहमी इस ग्रामांचल में बनी रही। दूसरे उम्मीदवारों ने भी व्यक्तिगत रूप से जनसंपर्क में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। पूरे दिन चुनावी गहमागहमी बनी रही।

chat bot
आपका साथी