खुदरा व्यवसाय में विदेशी निवेश का विरोध

खुदरा व्यवसाय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में कांन्फेडरे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:16 PM (IST)
खुदरा व्यवसाय में विदेशी निवेश का विरोध
खुदरा व्यवसाय में विदेशी निवेश का विरोध

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

खुदरा व्यवसाय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में कांन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से 15 सितंबर से दिल्ली से निकाली गई संपर्क क्रांति रथायात्रा का आगमन शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हुआ। ओड़िशा की सीमा से यह रथयात्रा पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सोनाकानिया पहुंची। रथयात्रा का स्वागत करने के लिए कांन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश महामंत्री राजा राय समेत काफी तादाद में व्यापारी मौजूद रहे। जिले में सोनाकानिया के अलावा बेलदा, नारायणगढ़, खड़गपुर, मेदिनीपुर, चंद्रकोणा, बेनापुर, शालबनी आदि जगहों पर रथयात्रा को घुमाया गया। इस दौरान विभिन्न बाजारों में नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया। सभा में रथयात्रा के प्रभारी वीएस वालिया, संगठन उपाध्यक्ष अमर ¨सह कारिया, राजा राय आदि लोगों ने वक्तव्य दिया। अपने वक्तव्य में वीएस वालिया ने कहा कि केंद्र की सरकार खुदरा व्यवसाय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लागू कर रही है। इसके कारण खुदरा व्यवसाय करने वाले लाखों ??व्यापारियों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां देश में आकर खुदरा व्यवसाय से धन कमाकर देश का धन बाहर ले जाएगी। इस तरह देश में एक प्रकार से गुलामी का दौर भी शुरू हो जाएगा। क्योंकि इसके पहले अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश में आकर व्यापार करने का काम शुरू किया गया था, लेकिन अंग्रेजों ने बाद में देश को गुलाम बना लिया। उन्होंने कहा कि हमलोग खुदरा व्यवसाय में विदेशी निवेश सहन नहीं करेंगे। इसके विरोध में 19 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में लाखों व्यापारी धरना देकर अपना प्रतिवाद करेंगे। हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी