विधायक विकास निधि को ले बैठक

खड़गपुर : विधायक विकास निधि के तहत होने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा व नए कार्यों की म

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 02:48 AM (IST)
विधायक विकास निधि को ले बैठक

खड़गपुर : विधायक विकास निधि के तहत होने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा व नए कार्यों की मंजूरी के लिए बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने की। बैठक में विभिन्न कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। बताते चलें कि कई माह पहले ही विकास कार्यों के बाबत विधायकों की विकास निधि जिले में पहुंच गई थी। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 19 विधायक हैं। प्रत्येक विधायक के इलाके में विकास कार्यों के बाबत 30 लाख रुपये आवंटित किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के बाबत प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा देने का निर्देश भी दिया गया था। उसी के मुताबिक विधायकों की ओर से विकास कार्यों की प्रस्तावित सूची जमा दी गई थी। विधायकों के साथ सभी प्रकार से सामंजस्य स्थापित करने का जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया था। जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने इसे नियमित बैठक का हिस्सा बताया।

chat bot
आपका साथी