विकास कार्यो को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक

झाड़ग्राम जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को जिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:59 PM (IST)
विकास कार्यो को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक
विकास कार्यो को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक

संवाद सूत्र, झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। नयाग्राम प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आयशा रानी , जिला परिषद अध्यक्ष माधुरी विश्वास. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रकाश मिर्धा समेत एसडीओ, बीडीओ, पंचायत समिति अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का कार्य विस्तार कर लोधा, सबर आदि पिछड़ी जनजातियों को इससे जोड़ने. सभी जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाने. किसानों को कृषक बंधु योजना का लाभ देने, सभी छात्राओं को कन्याश्री योजना प्रदान करने आदि विषयों पर बैठक में चर्चा व विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी आयशा रानी ने कहा कि जरूरतमंदों के हितों में विकास परियोजनाओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया था। विकास परियोजनाओं को तेज कर सभी जरूरमंदों लोगों को इसका लाभ त्वरित गति से प्रदान करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी