बड़ीबत्ती काली मंदिर के प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर के मध्य क्षेत्र में स्थि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:32 AM (IST)
बड़ीबत्ती काली मंदिर के प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा
बड़ीबत्ती काली मंदिर के प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित बड़ीबत्ती काली मंदिर का वार्षिक काली पूजा महोत्सव काफी भव्य व दर्शनीय होता है। वैसे यहां हर नित्य पूजा के साथ ही मंगलवार व शनिवार को विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है, लेकिन काली पूजा के मौके पर मंदिर में पूरी रात पूजा का आयोजन किया जाता है। यहां काली पूजा की रात को विधि विधानपूर्वक होने वाली पूजा को देखने तथा प्रसाद व पूजन सामग्री चढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। वहीं पूजा समारोह के दौरान मंदिर कमेटी की ओर से सैकड़ों गरीबों के बीच वस्त्रदान के साथ ही काफी तादाद में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी प्रदान की जाती है इस वर्ष भी मंदिर में काली पूजा महोत्सव की जोरदार तैयारियां की जा रही है। साफ सफाई से लेकर साज सजावट का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सरकार ने कहा कि वार्षिक काली पूजा महोत्सव की इस वर्ष भी जोरदार तैयारी चल रहे हैं। पूजा समारोह के दौरान हर साल की तरह इस वर्ष भी मंदिर कमेटी की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही गरीबों के हित में कई सामाजिक जनकल्याणकारी कार्यों का आयोजन भी करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा पूजा समारोह के दौरान हजारों लोगों के बीच महाप्रसाद भी वितरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी