धनतेरस को ले स्वर्णाभूषण दुकानों में साजसज्जा शुरू

दीपावली के पहले खरीदारी के सबसे बड़े पर्व धनतेरस को लेकर प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:32 AM (IST)
धनतेरस को ले स्वर्णाभूषण दुकानों में साजसज्जा शुरू
धनतेरस को ले स्वर्णाभूषण दुकानों में साजसज्जा शुरू

जागरण संवाददाता, खड़गपुर :

दीपावली के पहले खरीदारी के सबसे बड़े पर्व धनतेरस को लेकर पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिले में भी दुकानदारों की ओर से दुकानों में साज सजावट व सामानों का स्टॉक जमा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। विशेषकर स्वर्णाभूषण की दुकानों में दुकानदार गहनों की साज सजावट के कार्य में व्यस्त हो गए हैं, लेकिन इस वर्ष सोने की बढ़ती कीमतों से कई दुकानदारों में चिता भी व्याप्त है। गत वर्ष धनतेरस के दिन 24 कैरेट वाली सोने की कीमत

प्रति 10 ग्रम 32.500 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत प्रति 10 ग्राम 390 रुपये था, लेकिन इस वर्ष धनतेरस के दौरान सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 40 हजार रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान दुकानदार लगा रहे हैं। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी प्रति 10 ग्राम 500 रुपये के आस-पास होने का अनुमान दुकानदारों का है। सोने की कीमत में बढ़ोतरी से धनतेरस के दिन खरीदारी पर बुरा असर पड़ने की आशंका भी कई दुकानदार व्यक्त कर रहे हैं। धनतेरस के दिन काफी तादाद में लोग सोने-चांदी से निर्मित सामानों की ही ज्यादा खरीदारी करते हैं। बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति की खड़गपुर शाखा के अध्यक्ष राजेन शुक्ला ने कहा कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर हमलोग चितित हैं। कीमत में बढ़ोतरी होने पर इसकी बिक्री पर बुरा असर पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी