फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : सीआरपीएफ की 184वीं वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नाम

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 02:48 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 02:48 AM (IST)
फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा
फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : सीआरपीएफ की 184वीं वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए चिल्कीगढ़ कनक दुर्गा क्लब की टीम ने आमलातोरा लीता मार्शल क्लब की टीम को नौ-तीन के अंतर से पराजित करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच झाड़ग्राम तहसील के जामबनी प्रखंड अंतर्गत चिल्कीगढ़ फुटबॉल मैदान में खेला गया।

विगत मंगलवार से आरंभ हुए इस टूर्नामेंट में जंगल महल की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। मसांग मुर्मू को Þमैन ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआइजी-अभियान एके चतुर्वेदी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। साथ ही खिलाड़ियों को फुटबॉल जर्सी, पैंट, जूते व ट्रैक सूट भी प्रदान किए गए। डीआइजी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से जंगल महल के युवाओं में खेल के प्रति रुझान पैदा होगा। साथ ही पुलिस व आम लोगों के बीच बेहतर समन्वय कायम हो सकेगा और इससे असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी