बड़े स्क्रीन पर चुनाव परिणाम देखते रहे दलीय समर्थक

खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में मतणगना स्थल रेलवे सेटलमेंट

By Edited By: Publish:Thu, 19 May 2016 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2016 07:12 PM (IST)
बड़े स्क्रीन पर चुनाव परिणाम देखते रहे दलीय समर्थक

खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में मतणगना स्थल रेलवे सेटलमेंट इलाके में केंद्रीय विद्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस व वाममोर्चा ने बड़े स्क्रीन के जरिए चुनाव परिणाम दिखाने की सुविधा अपने समर्थकों को उपलब्ध कराई थी। तृणमूल कांग्रेस के कैंप में सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे तथा बड़े स्क्रीन पर चुनाव परिणाम की पल-पल की जानकारी लेते रहे, वहीं वामो की ओर से भी झपाटापुर मोड़ पर बनाए गए शिविर में बड़ा स्क्रीन लगाया गया था, जहां काफी तादाद में दलीय नेता व समर्थक मौजूद थे, जबकि झपाटापुर में कांग्रेस कार्यालय के सामने बने कैंप में टीवी लगाया गया था। यहां भी तमाम नेता व समर्थक मौजूद थे। इसके अलावा भाजपा के कैंप में भी टीवी के जरिए ही चुनाव परिणाम की जानकारी समर्थक लेते रहे।

chat bot
आपका साथी