दीघा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर मंथन

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विख्यात पर्यटननगरी दीघा में पर्यटन को बढ़ावा द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:14 AM (IST)
दीघा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर मंथन
दीघा में पर्यटन को बढ़ावा देने पर मंथन

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत विख्यात पर्यटननगरी दीघा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में राज्य के परिवहन व जल संसाधन विकास मंत्री शुभेंदु अधिकारी, प्राधिकरण के चेयरमैन व सांसद शिशिर अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुजन दत्त, जिला परिषद अध्यक्ष देवव्रत दास समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दीघा में पर्यटन उद्योग की बेहतरी की काफी संभावनाएं हैं। देश विदेश से लाखों पर्यटक हर वर्ष यहां आते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देकर पर्यटकों की संख्या में और भी वृद्धि की जा सकती है, ताकि इससे क्षेत्र की आमदनी बढ़ सके। इसलिए पर्यटन के विकास को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया है। सौंदर्यीकरण, बेहतर नागरिक सुविधा समेत पर्यटन के क्षेत्र में कई कार्य करने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी