खेजुरी में भाजपा नेता की पिटाई, टीएमसी पर आरोप

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खेजुरी थाना क्षेत्र के बाड़ातोल गांव में बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:26 PM (IST)
खेजुरी में भाजपा नेता की पिटाई, टीएमसी पर आरोप
खेजुरी में भाजपा नेता की पिटाई, टीएमसी पर आरोप

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खेजुरी थाना क्षेत्र के बाड़ातोल गांव में बुधवार की शाम को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने स्थानीय भाजपा नेता समेत कुछ भाजपा समर्थकों की पिटाई कर दी। पिटाई से घायल भाजपा के बाड़ातोल मंडल अध्यक्ष शुभ्रांशु दास व एक अन्य कार्यकर्ता सुजीत दास को चिकित्सा के लिए कांथी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को हेड़िया इलाके में नंदकुमार-एगरा राज्य सड़क पर आधे घंटे के लिए पथावरोध में किया गया। पथावरोध में काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। नाराज कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के खिलाफ नारे लगाते हुए हमले के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से उठाई। कांथी के भाजपा नेता तपन माईती ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़ातोल भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभ्रांशु दास दलीय कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक कर रहे थे। उसी दौरान टीएमसी के समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इधर कांथी के टीएमसी नेता पार्थ प्रतिम दास ने कहा कि टीएमसी पर मिथ्या आरोप लगाया जा रहा है। इस हमले में टीएमसी समर्थक शामिल नहीं हैं। खेजुरी के थाना प्रभारी शीर्षेदु दास ने कहा कि भाजपा-टीएमसी समर्थकों के बीच संघर्ष की सूचना मिली है। पुलिस की ओर से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी