बकरीद के पूर्व जुम्मे की नमाज को मस्जिदों में उमड़ी भीड़

12 अगस्त को मनाई जाने वाली ईद उल जुहा (बकरीद) के त्योहार के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 09:57 PM (IST)
बकरीद के पूर्व जुम्मे की नमाज को मस्जिदों में उमड़ी भीड़
बकरीद के पूर्व जुम्मे की नमाज को मस्जिदों में उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : 12 अगस्त को मनाई जाने वाली ईद उल जुहा (बकरीद) के त्योहार के पूर्व जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिले के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को लोगों की भारी भीड़ हुई। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गोल बाजार स्थित जामा मस्जिद, पंचबेड़िया के काजी मोहल्ला स्थित गौसिया मस्जिद, तेगिया अजमतिया मस्जिद, बामनीआड़ा मस्जिद, देवलपुर मस्जिद में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। इसके अलावा ओल्ड मलिचा के चंडीपुर, कपतिया, शोभापुर आदि ग्रामीण जगहों पर भी स्थित मस्जिदों में काफी तादाद में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। खड़गपुर के अलावा मेदिनीपुर टाउन के सभी मस्जिदों में जुम्मे की नमाज को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। गौसिया मस्जिद के इमाम हाफिज आशिक हुसैन चिश्ती ने कहा कि सोमवार को बकरीद का पालन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही है। यह त्योहार त्याग व बलिदान का त्योहार है। सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार का आनंद उठाएं। त्योहार के माध्यम से शांति व सछ्वाव का संदेश हमलोग दे रहे हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी