सोशल स्टार क्लब का वार्षिकोत्सव संपन्न

संवाद सूत्र संबलपुर सामाजिक संगठन- सोशल स्टार क्लब का बीसवां वार्षिकोत्सव रविवार की शाम स्थानीय ओडिशा सांस्कृतिक समाज भवन में आयोजित रहा। संगठन के अध्यक्ष मानस रंजन पाढ़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस वार्षिकोत्सव में संबलपुर की पूर्व विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही अशोक जालान फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर अशोक जालान और रक्तदान संस्था- उत्सर्ग के आवाहक सुधीर कुमार पुजारी अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 07:18 PM (IST)
सोशल स्टार क्लब का वार्षिकोत्सव संपन्न
सोशल स्टार क्लब का वार्षिकोत्सव संपन्न

संवाद सूत्र, संबलपुर : सामाजिक संगठन सोशल स्टार क्लब का 20वां वार्षिकोत्सव रविवार की शाम स्थानीय ओडिशा सांस्कृतिक समाज भवन में आयोजित की गई। संगठन के अध्यक्ष मानस रंजन पाढ़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस वार्षिकोत्सव में संबलपुर की पूर्व विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही, अशोक जालान फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर अशोक जालान और रक्तदान संस्था उत्सर्ग के आवाहक सुधीर कुमार पुजारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए अजय सर्राफ, अश्विनी त्रिपाठी, संबलपुर मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति महिला शाखा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, संबलपुर सदर अस्पताल के रक्तभंडार को सोशल स्टार क्लब की ओर से एक दीवार घड़ी प्रदान किया गया। इस वार्षिकोत्सव में प्रमोद पटनायक ने स्वागत भाषण दिया, जबकि अनंत महांती ने क्लब का वार्षिक लेखाजोखा पाठ किया और आतिफ आलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन साहिस्ता परवीन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के मोहम्मद मकबूल, महावीर मिश्र, श्यामाकांत बीसी, शिव महाराणा, प्रदीप दास, मोहम्मद मुनीर, मोहम्मद फारुख और मोहम्मद मुख्तार ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी