झाड़ग्राम में बस पलटने से 35 जख्मी, अस्पताल में भर्ती

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा में शनिवार की सुबह बस के अनियंत्रित होकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 06:43 AM (IST)
झाड़ग्राम में बस पलटने से 35 जख्मी, अस्पताल में भर्ती
झाड़ग्राम में बस पलटने से 35 जख्मी, अस्पताल में भर्ती

जासं, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा में शनिवार की सुबह बस के अनियंत्रित होकर खेत में पलट जाने से 35 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोपीबल्लभपुर-झाड़ग्राम रूट की बस शनिवार की सुबह झाड़ग्राम की तरफ आ रही थी, लेकिन बेलियाबेड़ा के कानपुर के पास चालक सौरभ गिरि की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। वह बेचैनी अनुभव करने लगा। यही नहीं वह पसीने से तर-बतर हो उठा। इससे कंडक्टर और दूसरे लोग उसकी मदद को दौड़े। पानी पिलाने और चेहरे पर छींटे मारने के बाद उसे कुछ आराम हुआ तो उसने फिर बस की स्टीयरिग संभाली और बस चलाने लगा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी और भावनाचक के पास बस बेकाबू होकर खेत में पलट गई। जानकारी पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को जिला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में किसी की हालत ज्यादा गंभीर नहीं बताई गई।

chat bot
आपका साथी