बस स्टैंड में शेड न होने से बढ़ी परेशानी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेल सेटलमेंट क्षेत्र में स्थित केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 01:28 AM (IST)
बस स्टैंड में शेड न होने से बढ़ी परेशानी
बस स्टैंड में शेड न होने से बढ़ी परेशानी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेल सेटलमेंट क्षेत्र में स्थित केंद्रीय बस स्टैंड में कोई शेड न होने से यात्रियों को गर्मी के इस मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस के लिए यात्रियों को धूप में खड़े होकर ही इंतजार करना पड़ता है।

केंद्रीय बस स्टैंड में कई वर्ष पहले रेलवे प्रशासन की ओर से एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया था। इस प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने हेतु भी व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा प्रीतक्षालय में यात्रियों को धूप व बारिश से बचाने के लिए शेड भी लगाया गया था, लेकिन आज यह यात्री प्रतिक्षालय तथा इसमें लगा शेड भी जर्जर हो चुका है। अब बस स्टैंड में कोई शेड नहीं है। खड़गपुर बस स्टैंड में रोजाना सैकड़ों यात्रियों का आवागमन होता है। शेड के अभाव में बसों का इंतजार करती महिलाएं, दिव्यांग व बीमार यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप तिवारी का कहना है कि रेलवे प्रशासन की ओर से बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी