150 आरपीएफ जवानों जांची गई सेहत

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे सुरक्षा बल की ओर ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:35 PM (IST)
150 आरपीएफ जवानों जांची गई सेहत
150 आरपीएफ जवानों जांची गई सेहत

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे सुरक्षा बल की ओर ले विभागीय अधिकारियों व जवानों के लिए शुक्रवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साउथ साइड स्थित आरपीएफ लाइन में आयोजित शिविर के दौरान करीब 150 आरपीएफ अधिकारी व जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान दवाओं का भी वितरण किया गया। इस मौके पर खड़गपुर रेलवे मुख्य अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. अच्युत मंडल, रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार राय, सहायक सुरक्षा आयुक्त (वर्कशॉप) एसएन ¨सह, आरपीएफ रिजर्व कंपनी के प्रभारी एसके ¨सह, टाउन पोस्ट प्रभारी आरएस ¨सह, वर्कशॉप पोस्ट प्रभारी अशोक कुमार गिरि समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। अशोक कुमार राय ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल की ओर से विभागीय अधिकारी व जवानों के हित में वर्ष में दो बार बड़े स्तर पर निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को भी बड़े स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

आरपीएफ की ओर से रक्तदान शिविर सहित अन्य सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यों का आयोजन भी बराबर किया जा रहा है। जिसका लाभ काफी लोगों को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी