शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के ट्रैफिक स्थित रामकृष्ण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 06:42 PM (IST)
शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के ट्रैफिक स्थित रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को खड़गपुर रेलवे मुख्य अस्पताल के रक्त बैंक में दान दिया गया। इस मौके अतिथियों के रूप में खड़गपुर रेलवे मुख्य अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. अच्युत मंडल, उप मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. एसए नाजमी, रेल अधिकारी पीके गांगुली समेत अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर के दौरान स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर लोगों ने नमन किया। शिविर के आयोजन में सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। अपने वक्तव्य में डॉ. अच्युत मंडल ने स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग के अनुसार लोगों को सामाजिक सेवामूलक व जन कल्याणकारी कार्य करने पर जोर दिया। रक्तदाताओं को पुष्प व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि हमलोग हर वर्ष स्वामी की जयंती का पालन कर रक्तदान आदि सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यों का आयोजन करते हैं। जिसमें लोग उत्साह से सम्मिलित होते हैं।

chat bot
आपका साथी