दैनिक कार्ययोजना :- स्कूल के समक्ष परेशानी का सबब बना कूड़ाघर

संवाद सहयोगी, खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर में साफ-सफाई के लिए नगरपालिक

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 07:32 PM (IST)
दैनिक कार्ययोजना :- स्कूल के समक्ष परेशानी का सबब बना कूड़ाघर

संवाद सहयोगी, खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर में साफ-सफाई के लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से विभिन्न जगहों पर कूड़ाघर बनाए गए हैं, लेकिन वार्ड-19 अंतर्गत सुभाषपल्ली इलाके में एक स्कूल के सामने ही बड़ा कूड़ा घर बना दिए जाने से लोग खूब परेशान हो रहे हैं। यह कूड़ाघर सुभाष तेलुगू प्राइमरी स्कूल के सामने बनाया गया है। कूड़ाघर के आस-पास कई मकान भी हैं। कूड़ाघर से जहां स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षक परेशान हैं, वहीं मोहल्ले के कई लोग इससे परेशानी अनुभव कर रहे हैं।

सुभाष तेलुगू प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक पी. सन्नी बाबू का कहना है कि कूड़ाघर हटाने के लिए कई बार नगरपालिका प्रशासन को कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है, वहीं स्थानीय निवासी आरके मिश्रा का कहना है कि मोहल्ले के लोग भी कूड़ाघर से परेशान हैं। कूड़ाघर से सड़ांध बदबू फैलती है। जानवर भी इस कूड़ाघर में खाने पीने की तलाश में आते हैं और कूड़े को और ज्यादा बिखेर कर गंदगी फैला देते हैं, जिससे हमलोगों को काफी परेशानी होती है। वार्ड-19 के सभासद सत्यदेव शर्मा ने कूड़ाघर से उत्पन्न परेशानियों को स्वीकार करते हुए कहा कि इस संबंध में लोगों की शिकायतें मिली है। उन्होंने कूड़ाघर हटाने के लिए नपाध्यक्ष रविशंकर पांडेय से बात की है। नपाध्यक्ष ने नई जगह की तलाश कर नया कूड़ाघर बनाने का निर्देश जारी किया है। शीघ्र ही समस्या का निदान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी