ओएचई तार टूटने से रेल यातायात बाधित

By Edited By: Publish:Tue, 22 Oct 2013 01:16 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2013 01:17 AM (IST)
ओएचई तार टूटने से रेल यातायात बाधित

संवाद सहयोगी, खड़गपुर (प. मेदिनीपुर) : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-भद्रक संभाग अंतर्गत सीएमई गेट के नजदीक अप लाइन पर ओवर हेड (ओएचई) तार टूटने से रेल खंड में ट्रेनों की आवाजाही देर तक बाधित रही। सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभियान चला कर गड़बड़ी दूर की।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को तड़के 3.52 बजे सीएमई गेट के पास ओवर हेड तार टूटकर लटक गया। इस मार्ग से खड़गपुर-भद्रक संभाग की अप लाइन की ट्रेनें आवाजाही करती है। सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अभियान चलाकर गड़बड़ी दूर की। इसके बाद संभाग में रेल यातायात बहाल हो सका। हालांकि स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने में काफी समय लग गया। सुबह 9.20 बजे गड़बड़ी पूरी तरह से ठीक की जा सकी। इस वजह से राजकोट-सांतरागाछी एक्सप्रेस व हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंबित हुई। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि खड़गपुर-भद्रक संभाग की अप लाइन पर कुछ समस्या हुई थी, जिसे जल्द दूर कर लिया गया। अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो चुकी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी