जंगल में छिपाकर रखी गई मूल्यवान लकड़ी जब्त

संवाद सूत्र, नागराकाटा: गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर साल व सैगुन का लकड़ी जब्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:07 PM (IST)
जंगल में छिपाकर रखी गई मूल्यवान लकड़ी जब्त
जंगल में छिपाकर रखी गई मूल्यवान लकड़ी जब्त

संवाद सूत्र, नागराकाटा: गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर साल व सैगुन का लकड़ी जब्त किया गया। साथ ही एक ठेला भी जब्त किया गया। सोमवार सुबह को चालसा रेंज के खरिया बंदर व पानझोड़ा बीट समेत माल 46 नंबर बटालियन के एसएसबी जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर मेटली ब्लॉक के उत्तर धूपझोड़ा के नितेन पाड़ा इलाके से लकड़ी जब्त किया। उक्त अभियान बीट ऑफिसर हरिपद शील व दिलीप राय के नेतृत्व में चलाया गया था। गुप्ता सूचना मिली थी कि इंडंग नदी के पास जंगलों में लकड़ी छिपा कर रखा हुआ है। इसके बाद ही वनकर्मियों ने एसएसबी जवानों के सहयोग से अभियान चलाकर लकड़ी जब्त की। इस दौरान सभी आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे। बीट ऑफिसर हरिपद शील ने बताया कि जब्त की गई लकड़ी का बाजार मूल्य लाखों रुपये है। किस कारण लकड़ी को छिपा कर रखा गया था, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले ही मेटली बाजार के नेपाली लाइन से काफी अवैध लकड़ी जब्त की गई थी। चालसा रेंज के रेंजर पल्लव मुखर्जी ने कहा कि एसएसबी जवानों को लेकर आगामी दिनों में अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी