एक ही दिन में राइमटांग व कालचीनी चाय बागान बंद

संवाद सूत्र कालचीनी दीपावली से ठीक एक दिन पहले कालचीनी ब्लॉक स्थित एक ही मालिक द्वारा संचालि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:40 AM (IST)
एक ही दिन में राइमटांग व कालचीनी चाय बागान बंद
एक ही दिन में राइमटांग व कालचीनी चाय बागान बंद

संवाद सूत्र, कालचीनी : दीपावली से ठीक एक दिन पहले कालचीनी ब्लॉक स्थित एक ही मालिक द्वारा संचालित कालचीनी और राइमटाग चाय बगान बंद हो गया। अचानक चाय बागान बंद होने से 3000 श्रमिकों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले एक सप्ताह में तीन चाय बागान बंद हो गए। शनिवार सुबह को जब श्रमिक काम करने आए तो बागान बंद देखकर आक्रोशित हो गए। फिर श्रमिक सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। फलस्वरूप कालचीनी से जयगांव व अलीपुरद्वार तक की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। मालिकों को गिरफ्तार करने की मांग की जाने लगी। चाय श्रमिक सुनीता छेत्री , अमित लामा ने कहा कि कहा की मालिक पक्ष ने दो सप्ताह का बकाया मजदूरी नहीं दिया है और इससे पहले ही बागान छोड़कर चले गए। इधर, श्रमिकों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पाकर कालचीनी के बीडीओ भूषण शेरपा, कालचीनी थाना प्रभारी अभिषेक भट्टाचार्य, ट्रेड यूनियन के नेता समेत अन्य मौके पर पहुंचे। तब जाकर श्रमिकों का आंदोलन समाप्त हुआ। बीडीओ ने कहा कि बिना किसी नोटिस के ही मालिक बागान छोड़कर चले गए। बागान समस्या को लेकर आगामी 31 अक्टूबर को वीरपाड़ा एएलसी में बैठक होने वाली थी। कालचीनी के तृणमूल नेता बबलू मजूमदार ने कहा कि कालचीनी और राइमटाग में शनिवार को मजदूरी देने की बात कही गई थी। लेकिन मालिक पहले ही बागान छोड़कर चले गए।

chat bot
आपका साथी