ग्रैचूटी व पीएफ का पैसा नहीं मिलने से पुलिस को शिकायत

- डंकंस समूह के वीरपाड़ा चाय बागान श्रमिकों की समस्या बागान खोलने की मांग संवाद सूत्र वी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 05:37 PM (IST)
ग्रैचूटी व पीएफ का पैसा नहीं मिलने से पुलिस को शिकायत
ग्रैचूटी व पीएफ का पैसा नहीं मिलने से पुलिस को शिकायत

- डंकंस समूह के वीरपाड़ा चाय बागान श्रमिकों की समस्या, बागान खोलने की मांग संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: रिटायर्ड के बाद भी ग्रैचूटी और पीएफ का पैसा नहीं मिलने से डुआर्स के डंकंस समूह में शामिल वीरपाड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। इसे लेकर श्रमिक संगठन चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन की ओर से एक रैली भी निकाली गई। वीरपाड़ा चाय बागान के रिटायर्ड श्रमिक रेणु कुमार का गत 2005 से ग्रैचूटी का पैसा बकाया है। पीएफ भी नहीं मिल रहा है। आखिरकार पूरे मामले को लेकर उन्होंने वीरपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इधर, गत सितंबर महीने से श्रमिकों को वेतन भी नहीं मिला है। रेणु ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि बागान प्रबंधन की ओर से श्रमिकों का पीएफ नियमित काटा जाता है, लेकिन उस हिसाब से जमा नहीं दिया गया। चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष मान्ना लाल जैन ने कहा कि मालिक पक्षों के उदासीनता के कारण श्रमिकों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब इस तरह परिवार चलाना श्रमिकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। बागान श्रमिकों में एतवारी उरांव, विमल उरांव ने कहा कि बागान केवल कागजों में खुला हुआ है, लेकिन काम काज सब बंद पड़ा है। बारिश के समय में कच्ची पत्ती बिक्री करके श्रमिकों ने किसी तरह अपना रोजगार किया था, लेकिन अब उतना करना भी मुश्किल हो गया है। वे लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द बागान खुले। आज के कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान रमेश मंडल, पंचायत समिति के अध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा, उत्पल राय समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी