जलपाईगुड़ी जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण

- सरकारी बस चालकों ने हेलमेट पहनकर चलाया गाड़ी - बंद समर्थकों ने वकीलों को कोर्ट के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 05:19 PM (IST)
जलपाईगुड़ी जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण
जलपाईगुड़ी जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण

- सरकारी बस चालकों ने हेलमेट पहनकर चलाया गाड़ी

- बंद समर्थकों ने वकीलों को कोर्ट के भीतर जाने से रोका, पुलिस ने की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: केंद्र सरकार के श्रम विरोधी नीति के खिलाफ आहूत 12 घंटे बंद का जलपाईगुड़ी में मिश्रित असर देखने को मिला। पूरे जिले में 21 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को सुबह से ही जलपाईगुड़ी एनबीएसटीसी डिपो से पोस्ट ऑफिस मोड़ तक बंद समर्थक पिकेटिंग करते नजर आएं। बंद के बावजूद सभी सरकारी कार्यालय खुले हुए थे। सरकारी स्कूल कॉलेज भी खुले थे, लेकिन छात्रों की मौजूदगी दूसरे दिनों की तुलना में काफी कम रही।

वहीं सरकारी बस चालक बंद के कारण हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाते नजर आएं। इस, बस आवाजाही के कारण बंद समर्थक आक्रोशित हो गए। बाद में काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। हड़ताल के कारण सड़क पर निजी वाहन कम थे, लेकिन सरकारी बसें आम दिनों की तरह ही चली। किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के पुलिस की ओर कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

दूसरी ओर बंद समर्थकों ने वकीलों को जिला अदालत में घुसने से रोका। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से वकीलों को अदालत में घुसने दिया गया। इस दौरान बंद समर्थकों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। घटना की सूचना पाकर जलपाईगुड़ी डीएसपी हेड क्वार्टर प्रदीप सरकार, कोतवाली थाना के आइसी विश्वाश्रय सरकार के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहीं जलपाईगुड़ी अदालत में भाजपा समर्थिक वकील सौहादर्य सरकार के साथ बंद के समर्थकों ने धक्का-मुक्की की। बाद में पुलिस की मदद से उन्हें भीतर ले जाया गया। कुल मिलाकर छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो बंद शांतिपूर्ण ही रहा।

chat bot
आपका साथी