150 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित

संवाद सूत्रजयगांव भूटान इंडिया फ्रेन्डशीप एसोसिएशन की ओर से जयगाव थाना के अन्तर्गत खोक्ला बस्ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 06:20 AM (IST)
150 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित
150 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित

संवाद सूत्र,जयगांव: भूटान इंडिया फ्रेन्डशीप एसोसिएशन की ओर से जयगाव थाना के अन्तर्गत खोक्ला बस्ती में लगभग 150 जरूरतमंद परिवार के बीच जरूरी खाद्य सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर बीफा जयगाव के सदस्य के साथ ही जयगाव एक नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान विष्णु लामा, स्थानीय पंचायत सदस्य पवनवी मोक्तान आदि उपस्थित थें। लॉक डाउन के स्थिति में भूटान इंडिया फ्रेंडशीप एसोसिएशन के द्वारा लगातार जयगाव के विभिन्न क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है।

कैप्शन : खाद्य सामग्री वितरित करते संगठन के सदस्य

chat bot
आपका साथी