सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले युवकों के बीच फुटबॉल की सामग्री वितरित

संवाद सूत्र, नागराकाटा: सीमांत इलाके के युवक-युवतियों में फुटबॉल व खेल के प्रति उत्साहित क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 06:58 PM (IST)
सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले युवकों के बीच फुटबॉल की सामग्री वितरित
सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले युवकों के बीच फुटबॉल की सामग्री वितरित

संवाद सूत्र, नागराकाटा: सीमांत इलाके के युवक-युवतियों में फुटबॉल व खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए एसएसबी की ओर से खेल सामग्री का वितरण किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान माल 46 नंबर बटालियन के एसएसबी जवानों की ओर से युवकों को फुटबॉल संबंधित खेल सामग्री दी गई। इस दौरान बटालियन के कमांडेंट पराग सरकार, गोरुबथान के बीडीओ विश्व रंजन चक्रवर्ती, जलढ़ाका थाना के ओसी सीएनएस कुजुर समेत अन्य मौजूद थे। इस दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान झालंग, पेरन, तोदे, बिंदू, कुमानी समेत अन्य सीमांत क्षेत्र के युवकों को फुटबॉल, जर्सी, जूते व अन्य सामग्री दिए गए। आज छह ग्राम के युवकों के साथ-साथ स्थानीय सहकारिता समूह की महिलाएं व समाजसेवी संगठन के सदस्य भी मौजूद थे। एसएसबी अधिकारियों की माने तो खेल के प्रति जागरूकता व उत्साह लाने के लिए उक्त कदम उठाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी