चंदा न देने पर फुटपाथ व्यवसायी से मारपीट

संवाद सूत्र, धुपगुड़ी: कालीपूजा बीत जाने के बाद भी चंदे को लेकर फुटपाथ व्यवसायी रंजीत दास क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 07:26 PM (IST)
चंदा न देने पर फुटपाथ व्यवसायी से मारपीट
चंदा न देने पर फुटपाथ व्यवसायी से मारपीट

संवाद सूत्र, धुपगुड़ी: कालीपूजा बीत जाने के बाद भी चंदे को लेकर फुटपाथ व्यवसायी रंजीत दास के साथ मारपीट व नकद छितनई करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना धुपगुड़ी बाजार से सटे फालाकाटा बस स्टैंड इलाके की है। गत शनिवार रात को स्थानीय क्लब यंग एसोसिएशन के सदस्यों ने चंदा के लिए फुटपाथ व्यवसायी पर दबाव बनाया। लेकिन उसने चंदा देने से मना करा दिया। इसके बाद ही क्लब के दो-तीन सदस्यों ने मारपीट शुरू कर दी। उस समय क्लब के महासचिव के हस्तक्षेप से झगड़ा जरूर शांत हो गया, लेकिन रात को तीन बजे के करीब फिर क्लब के दो-तीन सदस्य नशे की हालत में दुकान पहुंचकर कैश बक्शे से नकद छिनतई कर लिया। जब रंजीत ने पैसा वापस मांगा तो उसे सड़क पर फेंककर मारपीट शुरू कर दी गई। उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है। इस दिन सुबह को उसने अपने परिवार व स्थानीय पार्षद को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पीड़ित व्यवसायी रंजीत दास ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने काली पूजा के लिए चंदा मांगा था। लेकिन सदस्यों के अनुसार चंदा न देने पर क्लब के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। धुपगुड़ी तीन नंबर वार्ड के निवासी रंजीत दास ने काली पूजा के दौरान अस्थायी तौर पर दुकान लगाया था।

chat bot
आपका साथी