जलपाईगुड़ी में एक ही रात पांच दुकानों में चोरी से पुलिस के खिलाफ आक्रोश

ठंड बढ़ते ही जलपाईगुड़ी में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है। मंगलवार की रात फिर पांच दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया। इससे व्यवसायियों में पुलिस के प्रति गुस्सा है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:37 PM (IST)
जलपाईगुड़ी में एक ही रात पांच दुकानों में चोरी से पुलिस के खिलाफ आक्रोश
जलपाईगुड़ी में एक ही रात पांच दुकानों में चोरी से पुलिस के खिलाफ आक्रोश
जलपाईगुड़ी [जागरण संवाददाता]। जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर इलाके में मंगलवार की रात एक साथ पांच दुकानों में चोरी की घटना होने से हड़कंप मच गया। इससे व्यवसायियों ने पुलिस के प्रति काफी गुस्सा है।

बताया गया कि लॉटरी की दो, राशन की दो व एक अन्य दुकान में चोर ताला तोड़कर लाखों का सामान ले गए। इसके अलावा कुछ अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया गया है। पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है।

बता दें कि फिर एक बार पिछले कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसे लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

व्यवसायियों का आरोप है कि दुकान से नकद व कई सामान की चोरी हुई है। उनलोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आरोप है कि पुलिस रात को सटीक तरीके से गश्त नहीं लगाती है। घटना की सूचना पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी