लोगों को डराने के लिए माओवादियों को बनाया जा रहा नेता: दिलीप

- अभिनंदन यात्रा में तृणमूल कांग्रेस पर हमला मुख्यमंत्री पर कसा तंज जागरण संवाददाता जलपाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:21 AM (IST)
लोगों को डराने के लिए माओवादियों को बनाया जा रहा नेता: दिलीप
लोगों को डराने के लिए माओवादियों को बनाया जा रहा नेता: दिलीप

- अभिनंदन यात्रा में तृणमूल कांग्रेस पर हमला, मुख्यमंत्री पर कसा तंज

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: माओवादियों को दवा खिलाकर पहले स्वस्थ किया जाता है, फिर नेता बनाकर लोगों को डराया धमकाया जाता है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कही। बुधवार जलपाईगुड़ी भाजपा की ओर से अभिनंदन यात्रा निकाली गई थी। इसमें मौजूद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में बुआ-भतीजे वाली पार्टी की कोई जगह नहीं है। अब मुख्यमंत्री ये नहीं बोलती है कि उत्तर बंगाल हंस रहा है। बांकुड़ा में जाकर मारपीट कर चुनाव में जीताने वाले माओवादी नेताओं को खोजा जा रहा है। जेल से रिहा कर नेता बनाने की कोशिश की जा रही है। तृणमूल कांग्रेस लोगों को डरा धमकाकर चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीदी को अपने भाई पर भरोसा नहीं रहा, इसलिये दिल्ली से लोगों को लाकर चुनावी रणनीति बनाई जा रही है। तृणमूल के लोग सीएए व एनआरसी के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है। दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा को रैली, सभा की अनुमति नहीं दी जा रही है। कार्यक्रमों को रोक दिया जा रहा है। गाड़ियों का कागजात मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस चुनाव भी नहीं कराना चाहती है। इसलिये नगर निगम व नगरपालिका चुनावों को रोका जा रहा है। वहीं दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के जीतने पर तृणमूल व माकपा को खुशी होने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी