माध्यमिक परीक्षा का प्रथम दिन रहा शांतिपूर्ण

चामुर्ची: बानरहाट क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा का प्रथम दिन शांतिपूर्ण रहा। आदर्श विद्यामंदिर हाई स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:04 PM (IST)
माध्यमिक परीक्षा का प्रथम दिन रहा शांतिपूर्ण
माध्यमिक परीक्षा का प्रथम दिन रहा शांतिपूर्ण

चामुर्ची: बानरहाट क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा का प्रथम दिन शांतिपूर्ण रहा। आदर्श विद्यामंदिर हाई स्कूल, बानरहाट बांग्ला हाईस्कूल, बालिका परिमल हाईस्कूल केंद्र में परीक्षार्थियों ने प्रथम भाषा की परीक्षा दी। पहले दिन परीक्षा को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मालबाजार संवाददाता के अनुसार

माल महकमा के विभिन्न स्कूलों में भी पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सुभाषिनी उत्तर बालिका विद्यालय, बी एल उच्च विद्यालय व आनंद विद्यापीठ उच्च विद्यालय में परीक्षा का केंद्र रखा गया था। बारिश के कारण परीक्षार्थियों को कुछ देर के लिए बिजली के अभाव में ही परीक्षा देनी पड़ी। डामडिम इलाके में भी परीक्षा शांतिपूर्ण रही

chat bot
आपका साथी