सांसद को नहीं बुलाने पर भाजपा में रोष, तृणमूल पर राजनीति का आरोप

- नपा चुनाव के लिए लोगों को प्रभावित कर रही तृणमूल बाप्पी गोस्वामी - पूर्व सांसद विजय चंद्र ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 05:32 PM (IST)
सांसद को नहीं बुलाने पर भाजपा में रोष, तृणमूल पर राजनीति का आरोप
सांसद को नहीं बुलाने पर भाजपा में रोष, तृणमूल पर राजनीति का आरोप

- नपा चुनाव के लिए लोगों को प्रभावित कर रही तृणमूल: बाप्पी गोस्वामी

- पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन ने आरोपों को बताया बेबुनियाद जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जिले के 150 वर्ष पर आयोजित समाप्ति कार्यक्रम को लेकर भाजपा और तृणमूल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं। आयोजक कमेटी के मुख्य कर्ता के तौर पर एसजेडीए चेयरमैन व पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन हैं। उनके सांसद रहते ही उक्त कमेटी का गठन किया गया था। भाजपा का आरोप है कि जिले के 150 वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, लेकिन इसमें वर्तमान सांसद डॉ जयंत राय को नहीं बुलाया गया। इतना ही नहीं पुस्तक मेले जैसे सरकारी कार्यक्रम में भी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया। भाजपा ने आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस सरकारी पैसे से उत्सव आयोजन कर नगरपालिका चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं। आम नागरिकों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद को साथ लेकर जिलाध्यक्ष बाप्पी गोस्वामी ने कहा कि विजय चंद्र बर्मन जलपाईगुड़ी के भूमिपुत्र नहीं हैं। वर्तमान सांसद का घर जलपाईगुड़ी में ही है। इसके बावजूद उन्हें जिले के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है। इधर, विजय चंद्र ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जलपाईगुड़ी के लोगों ने वोट देकर उन्हें सांसद बनाया था। भाजपा उन्हें बाहरी बताकर पूरे जिले के लोगों को अपमानित कर रही है। उत्सव में सभी को आमंत्रित किया गया था।

chat bot
आपका साथी