हाथी के हमले में वन विभाग का गाड़ी चालक घायल

संवाद सूत्र बानरहाट हाथी को भगाने के दौरान वकर्मियों को हाथी के हमले का शिकार ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:46 PM (IST)
हाथी के हमले में वन विभाग का गाड़ी चालक घायल
हाथी के हमले में वन विभाग का गाड़ी चालक घायल

संवाद सूत्र, बानरहाट: हाथी को भगाने के दौरान वकर्मियों को हाथी के हमले का शिकार होना पड़ा। इस हादसे में वन विभाग के वाहन चालक को चोटें आई है। हाथी के हमले के कारण गाड़ी भी सामने से काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। यह घटना बुधवार रात को नौ बजे के करीब बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के हल्दीबाड़ी चाय बागान इलाके में घटी है। बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हल्दीबाड़ी चाय बागान इलाके में हाथी घुसने की खबर सुनकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जब वनकर्मी गाड़ी का हॉर्न बजाकर हाथियों को जंगल भेजने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक हाथी ने अचानक गाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस कारण गाड़ी के सामने का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। इसके बावजूद वनकर्मियों ने पटाखा फोड़कर किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर भेजा। गौरतलब है कि डुवार्स इलाके में प्रतिदिन ही कहीं न कहीं हाथियों का हमला हो रहा है। इस कारण लोगों में काफी भय का माहौल है।

chat bot
आपका साथी