नकली नोट के साथ एक सुपारी व्यवसायी गिरफ्तार

- बैंक में पैसा जमा करने के दौरान मैनेजर ने पकड़ा - पांच सौ के बंडल में सात नोट निकला नकल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:23 AM (IST)
नकली नोट के साथ एक सुपारी व्यवसायी गिरफ्तार
नकली नोट के साथ एक सुपारी व्यवसायी गिरफ्तार

- बैंक में पैसा जमा करने के दौरान मैनेजर ने पकड़ा

- पांच सौ के बंडल में सात नोट निकला नकली, जांच में जुटी पुलिस संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: सुपारी बेचकर मदारीहाट बैंक में पैसा जमा करने आए किरण प्रधान को नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वह मदारीहाट उत्तर खैरबाड़ी जामतला इलाके का निवासी है। उसके पास से 500 के सात नकली नोट मिले हैं। मदारीहाट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार किरण सुपारी बेचकर मदारीहाट बैंक में पैसा जमा करने आए थे। यहां मैनेजर को पांच सौ का बंडल दिया गया। इसमें मैनेजर ने सात नोट नकली निकाले। घटना के बाद ही उन्होंने मदारीहाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ही पुलिस ने किरण प्रधान को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान किरण ने बताया कि गुरुवार को वह रंगालीबाजना में डेंबा नामक एक युवक के माध्यम से फालाकाटा के व्यवसायी को सुपारी बेचा। फिर दोनों एक साथ पैसा लेकर वापस लौटे। शनिवार को बैंक में जब पैसा जमा देने आए तो उन्हें पता चला कि उसमें सात नोट नकली है। वहीं उसके साथी डेंबा उर्फ मफिदूल इस्लाम ने कहा कि उनलोगों ने मोहसिन अली को 23 क्विंटल 3 किलो सुपारी बेचा था। बदले में उनलोगों को 59 हजार रुपये दिया गया। पूरे मामले को लेकर अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइति ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। नकली नोट के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही फालाकाटा के सुपारी व्यवसायी को नकली नोट मामले में गिरफ्तार किया गया था।

chat bot
आपका साथी