मुस्लिम एकता मंच का गठन

संवाद सूत्र, चामुर्ची: राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को मिलने वाली कई योजनाओं का लाभ लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 07:13 PM (IST)
मुस्लिम एकता मंच का गठन
मुस्लिम एकता मंच का गठन

संवाद सूत्र, चामुर्ची: राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को मिलने वाली कई योजनाओं का लाभ लोगों तक सटीक तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है। उक्त सुविधाओं को समुदाय के लोगों तक पहुंचाने तथा तराई-डुवार्स के मुस्लिम समुदाय के विकास को ध्यान में रखकर रविवार को न्यू चामूर्ची में एक सभा आयोजित की गई। इस दौरान सदस्यों को लेकर एक संगठन बनाया गया। इसमें मोहम्मद जाफर हुसैन को अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए कई सरकारी योजनाएं चला रही है। लेकिन योजनाओं का उपयुक्त लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। यह नया संगठन समुदाय के लोगों के उन्नयन व सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। जल्द ही संगठन की ओर से विधायक व सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दिन संगठन के केंद्रीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सलाहकार हाजी गुलजार व अजीमुल इस्लाम को रखा गया है।

chat bot
आपका साथी