बंदरों के उत्पात से छात्रों में दहशत, स्कूल छुट्टी

संवाद सूत्र, नागराकाटा: बंदरों के उत्पात से स्कूल में छुट्टी घोषित करना पड़ा। यह घटना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 05:51 PM (IST)
बंदरों के उत्पात से छात्रों में दहशत, स्कूल छुट्टी
बंदरों के उत्पात से छात्रों में दहशत, स्कूल छुट्टी

संवाद सूत्र, नागराकाटा: बंदरों के उत्पात से स्कूल में छुट्टी घोषित करना पड़ा। यह घटना मेटली ब्लॉक के बाताबाड़ी शालबानी शिशु शिक्षा केंद्र की है। बंदरों के उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह को भी स्कूल की सहायिका व जिला परिषद की सदस्य सीमा सरकार स्कूल पहुंची थी। यहां कक्षाओं का ताला खोलने के दौरान बंदरों के उत्पात की दशा देखी गई। बेंच, कुर्सी सभी फेंका हुआ था। मिड डे मील भवन में रखी सामग्री को भी बिखेड़ कर रख दिया गया था। उक्त दृश्य को देखकर शिक्षिका व अभिभावक भी आश्चर्यचकित हो गए। बच्चों को पहले कक्षा के बाहर भी बैठाया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खरिया बंदर से सटे बाताबाड़ी तरुण संघ मैदान में शिशु शिक्षा केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र है। यहीं से बंदर निकलकर दोनों जगहों पर उत्पात मचाया है। स्कूल की सहायिका व जिला परिषद के सदस्य सीमा सरकार ने कहा कि करीब हमेशा ही यहां बंदरों का उत्पात होता है। कक्षा में बैठने तक की जगह नहीं थी। बच्चे भी घटना से दहशत में थे। बाद में विभागीय अधिकारियों को बताकर स्कूल छुट्टी की घोषणा की गई। साथ बंदरों का उत्पात को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी