मॉडल पोलिंग बूथ के उद्घाटन को लेकर विवाद

- भाजपा ने बूथ के व्यवस्थाओं को लेकर उठाये सवाल आयोग से करेंगे शिकायत जागरण संवादद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 06:11 PM (IST)
मॉडल पोलिंग बूथ के उद्घाटन को लेकर विवाद
मॉडल पोलिंग बूथ के उद्घाटन को लेकर विवाद

- भाजपा ने बूथ के व्यवस्थाओं को लेकर उठाये सवाल, आयोग से करेंगे शिकायत जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जिलाधिकारी के कार्यालय के नाम पर ही मॉडल पोलिंग बूथ है। लेकिन इस बूथ में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। बच्चे को स्तनपान कराने का भी कोई बंदोबस्त नहीं है। इस पोलिंग बूथ के उद्घाटन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा उम्मीदवार चुनाव आयोग से शिकायत करने की योजना बना रहे हैं। उक्त विषय को लेकर जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक मॉडल पोलिंग बूथ केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मोमिता गोदरा, अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉ विवेक बासम समेत अन्य मौजूद थे। आरोप है कि मॉडल पोलिंग बूथ होने के बावजूद यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है। स्तनपान कराने के लिए कोई अलग कमरा भी नहीं है। वहीं बूथ पर केंद्रीय बल के जवानों की होने की बात कही गई है, लेकिन डमी में सुरक्षा के तौर पर एनभीएफ कर्मचारी को रखा गया है। भाजपा का आरोप है कि एनभीएफ कर्मचारी को रखकर मतदाताओं को अलग संदेश दिया जा रहा है। इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी। जलपाईगुड़ी सदर के भाजपा उम्मीदवार सौजित सिंह ने आरोप लगाया कि बूथ में केंद्रीय बल के जवान मौजूद रहेंगे, परंतु डमी बूथ में एक एनभीएफ कर्मचारी को तैनात किया गया है। ये जानबूझकर किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से मॉडल पोलिंग बूथ के लिए जो निर्देश दिए गए हैं, वह सब इसमें दिखाई नहीं दे रहा है।

chat bot
आपका साथी