मरम्मत के बाद सड़क फिर से टूट जाने पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत किए गए सड़क का उपर हिस्सा फिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:20 AM (IST)
मरम्मत के बाद सड़क फिर से टूट जाने पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
मरम्मत के बाद सड़क फिर से टूट जाने पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत किए गए सड़क का उपर हिस्सा फिर से निकले लगा। एक साल में सात बार सड़क मरम्मत का काम करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी राजमार्ग पर राखालदेवी में सड़क जाम किया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी राजमार्ग को पिछले एक साल में लोक निर्माण विभाग सात बार मरम्मत कर चुकी है। बार बार सड़क मरम्मत करने पर भी सड़क की हालत फिर से बदहाल हो जाती है। सोमवार को भी फिर से सड़क मरम्मत का काम किया गया था। लेकिन मरम्मत के कुछ देर बाद ही सड़क की उपरी परत उठनी शुरू हो गई। जिसे उत्तेजित होकर लोगों ने सड़क जाम किया। लोगों का कहना है कि बार बार सड़क बनाने के निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया। हमलोग चाहते है कि सड़क अच्छी तरह से बने।

इस दिन लोक निर्माण विभाग के उप सहायक अभियंता मृन्मय देवनाथ ने कहा कि हमलोगों को इसकी सूचना मिली है। अच्छी तरह से खड़ा होकर हमलोग यहां पर काम कराएंगे।

chat bot
आपका साथी