35 कार्टून भूटानी शराब जब्त

संवादसूत्र जयगांव जयगांव के रास्ते हासीमारा की ओर जा रहे एक छोटे वाहन को हासीमारा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:28 PM (IST)
35 कार्टून भूटानी शराब जब्त
35 कार्टून भूटानी शराब जब्त

संवादसूत्र, जयगांव : जयगांव के रास्ते हासीमारा की ओर जा रहे एक छोटे वाहन को हासीमारा चौकी की पुलिस ने 35 कार्टून भूटानी शराब के साथ जब्त किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दिन सुबह गुप्त सूचना के आधार पर हासीमारा ओल्ड पेट्रोल पंप के पास नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मारूति को रोकने के लिए कहा, नहीं रोकने पर गाड़ी का पीछा किया गया। अंत में गाड़ी को रोकने के बाद उसमें से 35 कार्टून भूटानी बियर जब्त किया गया

हासीमारा आउट पोस्ट थाना के प्रभारी प्रेम कुमार थामी ने कहा कि एक छोटे वाहन से 35 कार्टून भुटानी बियर जब्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी