बीडीओ ने तोर्षा नदी के पास प्रोटेक्शन वॉल का किया शिलान्यास

संवादसूत्र जयगांव बारिश के समय में आफत का पहाड़ बनने वाली तोर्षा नदी के पास पर रहने वाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 01:24 PM (IST)
बीडीओ ने तोर्षा नदी के पास प्रोटेक्शन वॉल का किया शिलान्यास
बीडीओ ने तोर्षा नदी के पास प्रोटेक्शन वॉल का किया शिलान्यास

संवादसूत्र, जयगांव : बारिश के समय में आफत का पहाड़ बनने वाली तोर्षा नदी के पास पर रहने वाले जयगाव के तला बस्ती के लोगों को बचाने के लिए मनरेगा कार्य के अंतर्गत करीब दो करोड़ की लागत से प्रोटेक्शन वॉल बनाया जा रहा है। शुक्रवार को इस कार्य का शिलान्यास कालचीनी के बीडीओ भूषण शेरपा के हाथों के किया गया। इस दौरान जयगाव दो नंबर अंचल के प्रधान फुरबा लामा, समाजसेवी सानू लामा, जयंत मुद्रा आदि उपस्थित थे। जयगाव दो नंबर अंचल के प्रधान फुरबा लामा ने कहा कि मनरेगा कार्य के तहत चार स्कीम के अंतर्गत करीब दो करोड़ की लागत से इस जगह प्रोटेक्शन वॉल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 फुट ऊंचे, 21 मीटर चौड़े एवं 1 किलोमीटर लंबे इस प्रोटेक्शन वाल को 6 महीने के भीतर बनाए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि जिला में सिर्फ जयगाव में ही इतने बड़े प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जगह पत्थर एवं बालू के द्वारा इस प्रोटेक्शन वाल को बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद इस जगह रहने वाले लोगों को बारिश के समय प्रत्येक साल होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्राप्त हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी