रन फॉर जलपाईगुड़ी में भारतीय सेना के जवान ने सबको पछाड़ा

जलपाईगुड़ी में दस किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय सेना के एक जवान ने सभी को पछाड़ दिया।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 07:37 PM (IST)
रन फॉर जलपाईगुड़ी में भारतीय सेना के जवान ने सबको पछाड़ा
रन फॉर जलपाईगुड़ी में भारतीय सेना के जवान ने सबको पछाड़ा
जलपाईगुड़ी [जागरण संवाददाता]। नगरपालिका द्वारा आयोजित रन फॉर जलपाईगुड़ी में भारतीय सेना के जवान ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस दौड़ में भारत के अलावा नेपाल, केन्या समेत कई दूसरे देशों के प्रतियोगियों ने भी हिस्सा लिया था। सोमवार को जलपाईगुड़ी नगरपालिका के तत्वावधान में चौथी बार रन फॉर जलपाईगुड़ी नामक मैराथन का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 1176 प्रतियोगियों ने नगरपालिका से 10 किलोमीटर दूरी तक दौड़ लगाई। पूरे राज्य में कोलकाता के बाद जलपाईगुड़ी में इस प्रकार की मैराथन आयोजित होने से युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। 

पुरस्कार के साथ विजेता, उपविजेता तथा तृतीय विजेता।
     इस प्रतियोगिता में शिलांग में कार्यरत भारतीय सेना के 58 जीटीएस बटालियन के एथलेटिक तीर्थ पून ने प्रथम स्थान हासिल किया। केन्या के नावहा किपसंग ने द्वितीय और भारतीय सेना के गोरखा रेजीमेंट के शंकरमन थापा ने तृतीय स्थान हासिल किया है। मैराथन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान वाले को 75 हजार व तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के साथ ट्राफी दी गई। इस मौके पर सांसद विजय चंद्र बर्मन, एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती व जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।  
chat bot
आपका साथी